Tuesday, October 14, 2025
HomeTechसमर्थ पोर्टल पर लॉगिन का आज आखिरी दिन

समर्थ पोर्टल पर लॉगिन का आज आखिरी दिन

पासवर्ड न मिलने से छात्र कैफे से कालेज तक लगा रहे दौड़

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि विश्वविद्यालय तथा संबद्ध महाविद्यालयों को सोमवार, 11 नवंबर 2024 तक सभी विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत लॉगिन सुनिश्चित कराना अनिवार्य है। इस तिथि में किसी भी प्रकार का विस्तार या परिवर्तन संभव नहीं है।
जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि समर्थ पोर्टल पर प्रगति को ध्यान में रखते हुए परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि में संभावित रूप से विस्तार किया जा सकता है।
विश्वविद्यालय ने सभी विभागो, संबद्ध महाविद्यालयों और विद्यार्थियों को इस निर्देश का पालन सुनिश्चित करने की अपेक्षा की है।
वहीं दूसरी ओर अनेक विद्यार्थियों को लॉगिन करने पर उन्हें पासवर्ड नहीं प्राप्त हो रहा है। जिससे विद्यार्थी कैफे से कालेज तक दौड़ लगा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments