विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होगा
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। 14 नवम्बर को सायं 7 बजे कार्तिक पूर्णिमा पर सांस्कृतिक कार्यकम, भजन संध्या, ददरी मेला थीम सांग लांच आदि कार्यक्रम होगा। प्रणव सिंह कान्हा, विमल बावरा, अंजली उर्वशी की प्रस्तुति एवं कलाकार डांस स्टूडियो द्वारा नृत्य की प्रस्तुति किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन ने देते हुए बताया कि 18 नवम्बर को मध्यान्ह 12 बजे चेतक प्रतियोगिता के अन्तर्गत घुड़दौड़ का आयोजन किया जाएगा। 20 नवम्बर की सायं 7 बजे से कवि सम्मेलन (अरुण जैमिनी, स्वयं श्रीवास्तव, गजेंद्र प्रियांशु, भुवन मोहिनी, सर्वेश अस्थाना, विकास बौखल) होगा। 21नवम्बर को दोपहर 1 बजे दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमे कुश्ती एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। 24 नवम्बर को सायं 7 बजे भोजपुरी नाइट्स में अक्षरा सिंह तथा 26 नवम्बर से 29 नवम्बर 2024 तक खेल कूद प्रतियोगिता (बॉलीबाल, कबड्डी, फुटबाल, हॉकी महिला) का आयोजन होगा। 01 दिसंबर को कव्वाली (अल्ताफ राजा) तथा 08 दिसम्बर को ददरी महोत्सव समापन समारोह पर बॉलीवुड नाइट (आकांक्षा शर्मा ,प्ले बैक सिंगर) कार्यक्रम होगा।
More Stories
एक यूनिट रक्त बचाएगा तीन जिंदगी : प्रो.पूनम टंडन
चोरी की सात बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
भाजपा ने शुरू किया बूथ अध्यक्षों का चुनाव