
पोलिंग बूथों पर किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं— डॉ पंकज वर्मा
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल,निर्विघ्न, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्ति पूर्ण चुनाव को सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में उप निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटो के मुख्य कार्यो के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए बताया कि निर्वाचन में स्थापित बूथों तक रूट स्वयं स्थानीय स्थलीय निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं को देखें। निरीक्षण के समय बूथों पर जो भी कमियां हो उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाये जाए, ताकि ससमय कमियों को दूर किया जा सके और मतदान के समय कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनिश्चित करेंगे कि आवंटित बूथ पर मतदान के दिन पोलिंग पार्टियां की रूट चार्ट के अनुसार रवानगी करायी जाय। उन्होंने कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता किसी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। प्रत्येक स्तर पर सर्तकता की आवश्यकता है।
बैठक में एसडीएम फरेन्दा नवीन प्रसाद, एसडीएम नौतनवां नन्द प्रकाश मौर्य, एसडीएम निचलौल मुकेश कुमार सिंह, सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार, सहायक निर्वाचन जिला अधिकारी विजय प्रताप, सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें।
