Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedED कार्रवाई के खिलाफ TMC का हल्ला बोल, अमित शाह के दफ्तर...

ED कार्रवाई के खिलाफ TMC का हल्ला बोल, अमित शाह के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, सांसद हिरासत में


नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)देश की राजधानी दिल्ली में उस वक्त सियासी माहौल गरमा गया जब तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध राजनीतिक रणनीति से जुड़ी संस्था आई-पैक (I-PAC) और उससे जुड़े लोगों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के खिलाफ किया गया। प्रदर्शन में लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा, राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और कीर्ति आज़ाद सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें – बीएलओ और कंप्यूटर ऑपरेटर ने बरती लापरवाही

TMC सांसदों ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि ED और अन्य जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को डराने और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान “लोकतंत्र बचाओ” और “एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करो” जैसे नारे लगाए गए। हालात उस समय और तनावपूर्ण हो गए जब दिल्ली पुलिस ने बिना अनुमति प्रदर्शन का हवाला देते हुए सांसदों को हिरासत में ले लिया और उन्हें पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने ले जाया गया।

ये भी पढ़ें – अब गांव में ही बनेगा और अपडेट होगा आधार

पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों को राजनीतिक हथियार बना चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए डर और दमन का रास्ता अपनाया जा रहा है। वहीं, TMC सांसद कीर्ति आज़ाद ने सवाल उठाया कि क्या ED केवल उन्हीं नेताओं के खिलाफ सक्रिय है, जिनसे भाजपा चुनावी तौर पर मुकाबला नहीं कर पा रही।
महुआ मोइत्रा ने हिरासत के बाद कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे थे, लेकिन उन्हें जबरन थाने लाया गया। उन्होंने ED को “वसूली निदेशालय” बताते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी दलों को निशाना बनाया जा रहा है। दूसरी ओर, केंद्र सरकार और पुलिस का कहना है कि ED की कार्रवाई कानून के तहत है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिरासत जरूरी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments