लोकसभा में ई-सिगरेट विवाद: अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद पर गंभीर आरोप, अध्यक्ष ने जांच के संकेत दिए
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)लोकसभा में गुरुवार को उस समय हलचल मच गई जब बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ई-सिगरेट विवाद को उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद पर सदन के भीतर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया। यह मामला प्रश्नकाल के दौरान सामने आया, जब ठाकुर हिमाचल प्रदेश से जुड़े एक पूरक प्रश्न पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देशभर में ई-सिगरेट पर पूर्ण प्रतिबंध है, ऐसे में “क्या लोकसभा में ई-सिगरेट पीने की अनुमति है?”
ये भी पढ़ें –वोटर लिस्ट विवाद पर संसद में हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तुरंत ‘नहीं’ में जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि सदन में ऐसी कोई अनुमति नहीं है। इसके बाद अनुराग ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस का एक सदस्य कई दिनों से सदन के भीतर ई-सिगरेट पी रहा है। हालांकि उन्होंने सदस्य का नाम सार्वजनिक रूप से नहीं लिया, लेकिन उन्होंने आसन से तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें –भारत को छोड़े नए क्षेत्रीय गठबंधन की ओर? पाकिस्तान–बांग्लादेश–चीन को लेकर हलचल तेज
मामले ने तूल पकड़ा और भाजपा के कई अन्य सदस्य भी अपने स्थान पर खड़े होकर कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी विरोध में खड़े देखे गए। हंगामे के बीच अध्यक्ष बिरला ने सभी सदस्यों को संसदीय मर्यादा और नियमों का पालन करने की सलाह देते हुए कहा कि यदि किसी सदस्य को किसी मुद्दे पर आपत्ति है तो वे उसे लिखित रूप में प्रस्तुत करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि “यदि विषय गंभीर पाया गया, तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी।”
लोकसभा में ई-सिगरेट विवाद अब राजनीतिक और संसदीय दोनों स्तरों पर चर्चा का विषय बन गया है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर जांच और संभावित कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।
