Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedआर्थिक तंगी और पति की पागलपन से तंग आकर महिला ने बच्चों...

आर्थिक तंगी और पति की पागलपन से तंग आकर महिला ने बच्चों संग लगाई नदी में छलांग, मां-बेटी की मौत, बेटा बचा

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह के बीच पटना जिले के मोकामा टाल क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे सम्यागढ़ गांव निवासी मनीषा देवी (40 वर्ष), अपने दो बच्चों के साथ चकसम्या ग्रामीण पुल पहुंची और नदी में छलांग लगा दी। इस हादसे में महिला और उसकी सात वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि चार वर्षीय बेटे को स्थानीय युवक ने साहस दिखाते हुए नदी से निकालकर बचा लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनीषा देवी अपने बच्चों—मिस्टी कुमारी (7 वर्ष) और कार्तिक कुमार (4 वर्ष)—को लेकर ई-रिक्शा से घर से निकली थीं। पुल पर पहुंचने के बाद उन्होंने साथ लाए झोले को किनारे रख दिया और अचानक बेटे कार्तिक को गोद में लेकर नदी में फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने बेटी को भी नदी में धक्का दे दिया और खुद भी छलांग लगा दी।

स्थानीय युवक ने हिम्मत दिखाते हुए पानी में कूदकर छोटे बेटे कार्तिक को बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन महिला और उसकी बेटी को डूबने से बचाया नहीं जा सका। कुछ देर की तलाश के बाद दोनों का शव नदी से बरामद हुआ।

ग्रामीणों के अनुसार, मनीषा देवी का पति कुंदन महतो मानसिक रूप से बीमार है और परिवार लंबे समय से आर्थिक तंगी झेल रहा था। इसी परेशानी से तंग आकर मनीषा ने यह कदम उठाया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments