July 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाघ का हमला: पिता-पुत्र घायल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

लखीमपुर खीरी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) |
मोहम्मदी वन रेंज के आंवला बीट क्षेत्र अंतर्गत परसेहरा गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जब एक बाघ ने 55 वर्षीय राम शंकर और उनके 23 वर्षीय पुत्र पवन कुमार पर अचानक हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब दोनों खेत की ओर जा रहे थे।

हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में बाघ की गतिविधियां देखी जा रही थीं, लेकिन वन विभाग द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। इस हमले के बाद परसेहरा सहित आसपास के गांवों में भय का माहौल फैल गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि बाघ को जल्द से जल्द पकड़कर अन्य सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए।

वन विभाग का बयान
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और गांव के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है। पिंजरा लगाने और ड्रोन कैमरे से ट्रैकिंग की तैयारी की जा रही है ताकि बाघ की लोकेशन का पता लगाया जा सके।

ग्रामीणों की अपील
ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद करने और खेतों में जाने वाले किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।