Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedसोशल मीडिया पर टिफनी फॉंग का वीडियो वायरल, विवादित विज्ञापन का एशियाई...

सोशल मीडिया पर टिफनी फॉंग का वीडियो वायरल, विवादित विज्ञापन का एशियाई अंदाज में रीक्रिएशन

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा के लिए प्रवीण यादव की रिपोर्ट )
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और क्रिप्टोकरेंसी एक्सपर्ट टिफनी फॉंग ने एक बार फिर इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। टिफनी ने हाल ही में हॉलीवुड अभिनेत्री सिडनी स्वीनी के एक पुराने और विवादित विज्ञापन को अपने अनोखे अंदाज में रीक्रिएट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। यह विज्ञापन अमेरिकन ईगल के लिए किया गया था, जिसमें स्वीनी ने पीले रंग का डेनिम पहनकर पोज़ दिया था।

टिफनी ने अपने वीडियो में सिर से पैर तक पीले डेनिम का लुक अपनाया और कैमरे के सामने कहा, “मेरे जीन पीले हैं।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यहां ‘जीन’ का मतलब ‘gene’ है, न कि ‘jeans’। वीडियो में वह चॉपस्टिक से चावल खाती नजर आती हैं और इसे अमेरिकी विज्ञापन का “एशियाई वर्जन” बताती हैं।

टिफनी फॉंग पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। वह तब चर्चा में आईं जब यह दावा किया गया कि उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बच्चे की मां बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। बताया जाता है कि पिछले साल मस्क ने उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स को लाइक और कमेंट करना शुरू किया था। इसके बाद टिफनी के फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ी और वह रातोंरात मशहूर हो गईं।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क के साथ बातचीत के चरम दौर में टिफनी ने मात्र दो हफ्तों में 21,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 17 लाख रुपये) कमाए थे। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि उस दौरान एलन मस्क ने कई महिलाओं से संपर्क किया और उन्हें अपने बच्चे की मां बनने का प्रस्ताव दिया, जिनमें टिफनी भी शामिल थीं। हालांकि, टिफनी द्वारा इस प्रस्ताव को ठुकराने के बाद मस्क ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अनफॉलो कर दिया।

यह पूरा प्रकरण सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां टिफनी के समर्थक उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments