
गया(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) गुरारू बाजार स्थित बंद पड़े केरोसिन तेल गोदाम की सफाई के दौरान शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया और आक्रोशित लोगों ने गुरारू चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया।
मृतकों की पहचान गुरारू बाजार बहवलपुर निवासी सोनू कुमार (18), सागर कुमार (19) और दशरथ बिगहा गांव के छोटू पासवान (25) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सफाई के दौरान छोटू पासवान तेल टैंक में गिर गया। उसे बचाने के लिए सागर और सोनू भी अंदर उतरे, लेकिन जहरीली गैस के कारण तीनों बेहोश हो गए।
स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला, लेकिन गुरारू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने गुरारू-हियापुर स्टेट हाइवे 69 और गया-रफीगंज मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात ठप हो गया और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। परिजन मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। एसपी सुशांत कुमार चंचल के आश्वासन के बाद करीब आधे घंटे बाद जाम हटाया गया।
More Stories
पुलिस मुठभेड़, कुख्यात लक्की तिवारी दोनों पैरों में गोली लगने से घायल, पांच सहयोगी हिरासत में
सूखे नशे की तस्करी का भंडाफोड़, महिला सहित तीन गिरफ्तार
बालू कारोबारी हत्याकांड का आरोपी अंशु लखनऊ से गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल