शिक्षा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, मुखिया व पंचायत सचिव ने जारी किया आदेश

भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) गोराडीह प्रखंड के अंतर्गत अगरपुर पंचायत में शिक्षा समिति की बैठक के दौरान एक अहम फैसला लिया गया। बैठक में तीन शिक्षकों को सेवा से मुक्त करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके बाद पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, शिक्षा समिति की इस बैठक में पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे। बैठक में शिक्षकों की कार्यशैली, विद्यालय में उपस्थिति और शिक्षण व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। समिति ने पाया कि संबंधित तीनों शिक्षक लंबे समय से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन संतोषजनक ढंग से नहीं कर रहे थे।
पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य के साथ किसी तरह का समझौता स्वीकार्य नहीं है। इसलिए पंचायत स्तर पर कठोर कदम उठाते हुए यह कार्रवाई की गई है।
स्थानीय लोगों ने पंचायत के इस निर्णय का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि अब विद्यालयों में अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित होगी। वहीं, सेवा मुक्त किए गए शिक्षकों की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
More Stories
विपक्ष ला सकता है सीईसी ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव
लातेहार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास में आग, 25 छात्राएं बाल-बाल बचीं
लोकसभा में हंगामा, अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को दी चेतावनी