Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedसीएमएस गोमतीनगर एक्सटेंशन की तीन छात्र-छात्राएं लापता, पुलिस जांच में जुटी

सीएमएस गोमतीनगर एक्सटेंशन की तीन छात्र-छात्राएं लापता, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा ) राजधानी के प्रतिष्ठित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) गोमतीनगर एक्सटेंशन शाखा से कक्षा 10 की दो छात्राओं समेत तीन बच्चे अचानक लापता हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इन बच्चों का घर से निकलने के बाद अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

परिजनों ने बच्चों की तलाश में जब सभी संभावित जगहों पर खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

लापता बच्चों में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं। पुलिस ने बच्चों के मोबाइल लोकेशन, दोस्तों और परिचितों से भी पूछताछ शुरू की है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि बच्चों की आखिरी लोकेशन का सुराग मिल सके।

परिवारजन बेहद चिंतित हैं और बच्चों की सकुशल बरामदगी की अपील कर रहे हैं। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और बच्चों को जल्द से जल्द खोज निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

यह मामला राजधानी के प्रतिष्ठित स्कूल से जुड़ा होने के कारण अभिभावकों में भी चिंता का माहौल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments