देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) सन्त विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी०एड० प्रथम सेमेस्टर की सुबह की पाली की परीक्षा मे प्रो अशोक सिंह के नेतृत्व मे परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की गई जिसमे तीन छात्राओं को चिट के साथ नकल करते हुए पकड़ा गया।उक्त दोनों छात्राओं को रस्टीकेट कर दिया गया है ।