Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेओवरटेक के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा, तीन रोडवेज बसों की भिड़ंतदर्जनों...

ओवरटेक के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा, तीन रोडवेज बसों की भिड़ंतदर्जनों यात्री घायल, चार की हालत नाजुक

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) एनएच-730 परतावल-महराजगंज मार्ग पर अगया पुल के पास शुक्रवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ओवरटेक करने के चक्कर में तीन रोडवेज की बसें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बसों में बैठे यात्री चीख-पुकार करने लगे। हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज में भर्ती कराया गया।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/iphone-17-launch-huge-crowds-and-excitement-in-mumbai-and-delhi-chaos-outside-stores/

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिलाधिकारी स्वयं संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा गंभीर रूप से घायल यात्रियों को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर उपचार उपलब्ध कराने को कहा।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/political-uproar-over-irregularities-in-voter-list/

जिलाधिकारी ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। वहीं, दुर्घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बसों को हटाकर यातायात बहाल कराया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार और ओवरटेक की लापरवाही के कारण हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

EDIT INTO SEO FRIENDYL

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments