Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedअन्य खबरेनिर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन मजदूरों...

निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन मजदूरों की मौत, चार घायल

सुलतानपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र के धरियामऊ गाँव में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/azam-khan-released-from-sitapur-jail-today-crowd-of-supporters-amid-tight-security/

जानकारी के अनुसार, धरियामऊ निवासी राम तीर्थ धुरिया के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। सोमवार रात करीब आठ बजे निर्माणाधीन मकान की छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी। इस हादसे में अर्जुनपुर निवासी आनंद (23) और उसका भाई विक्रम (20) समेत हिमांशु (22) की मलबे में दबकर मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/yogi-governments-big-decision-caste-will-be-removed-from-police-records-in-up-action-taken-on-high-court-order/

घटना की सूचना पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। हादसे के बाद अयोध्या से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया, जिसने रातभर मशक्कत कर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला।

पुलिस के अनुसार, छत पर मौजूद मजदूर सुभाष (36), अफसर अली (40) और रवि सरोज (26) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सीएचसी लम्भुआ पहुंचाया गया, जहाँ हालत गंभीर होने पर रवि को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं, एक अन्य मजदूर अरुण चौहान (25) को कड़ी मशक्कत के बाद देर रात करीब 10:30 बजे मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/in-the-directors-application-for-review-in-the-supreme-court-on-september-26-the-case-stemmed-from-the-raisen-prasadam-controversy/

करीब साढ़े 12 बजे रात को एसडीआरएफ टीम ने तीनों मृत मजदूरों के शव बरामद किए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments