
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईयां चौराहे पर बाईक और ई-रिक्शा के आमने-सामने की जोरदार टक्कर मे बाइक सवार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिसे आस -पास के लोगों की मदद से तीनों लोगों को सीएचसी रतनपुर भेजा गया जहां लोगों का प्राथमिक उपचार चल रहा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशोखोर निवासी प्रमोद यादव पुत्र राम जीत यादव उम्र 22 वर्ष अपनी बाईक से मंगलवार की शाम लगभग छः बजे नौतनवां की तरफ जा रहा था। नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग के ग्राम पंचायत महदेईयां चौराहे पर नौतनवां की तरफ से आ रही अनियंत्रित ई-रिक्शा से जोरदार टक्कर हो गई जिससे बाईक सवार व ई-रिक्शा चालक रंजीत पाठक पुत्र गुलाब पाठक उम्र 28 निवासी थाना पडरौना जिला कुशीनगर तथा साथी विनय त्रिपाठी उम्र 25 वर्ष परसा मलिक थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत शीशमहल निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया।आस पास के लोगों की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी रतनपुर भेजा गया जहां लोगों का प्राथमिक उपचार चल रहा है।
More Stories
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर
बिधियानी रोड पर पैचिंग कार्य शुरू, राहगीरों को मिलेगी राहत