July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ट्रक-पिकअप के सीधी टक्कर में तीन घायल

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग स्थित डूहिया पुलिया के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में आम से लदी पिकअप और लोहे के एंगल से भरे ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।
हादसे में पिकअप चालक मोहम्मद शरीफ (48 वर्ष) और खलासी वकील (25 वर्ष), दोनों निवासी बाराबंकी, गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र निवासी अमित साहनी (24 वर्ष) को दाहिने पैर में फ्रैक्चर हुआ।
घायलों को पहले मलौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अमित और वकील को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही धनघटा थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात बहाल कराया।
इसी दौरान, एक अन्य ट्रक जो दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पार कर रहा था। असंतुलित हो कर सड़क से नीचे पलट गया। हालांकि चालक आशीष और खलासी विशाल को कोई चोट नहीं आई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी घायल व्यक्तियों का इलाज जारी है।