April 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

केंद्र सरकार के 11 वर्ष एवं उ0प्र0 सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम 25 मार्च से

सेवा सुरक्षा व सुशासन के 8 वर्ष थीम आधारित होगा कार्यक्रम

उक्त कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाए जाने हेतु समस्त विभागों को किया गया सम्मिलित

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं विकास खण्ड स्तर पर दिनांक 25 से 27 मार्च के मध्य तीन दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि उक्त तीन दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत सभी विभागों को सम्मिलित किया गया है, और ये कार्यक्रम भव्य रूप में प्रदर्शित करने हेतु सभी विभाग अभी से अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने एक एक कर सभी विभागों द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन के संबंध में जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि अधिकारी गण इस कार्यक्रम को हल्के न लें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पूर्ण रूप से साफ सफाई, टायलेट, पेय जल की आपूर्ति के संबंध में आवश्यक निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंधित विगत 08 वर्षों के उपलब्धियों सहित स्टाल के माध्यम से लाभार्थियों का ऑन लाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन करने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग, जिला प्रवेशन अधिकारी, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, पर्यटन/संस्कृति विभाग, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग,स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सभी विभागों को अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाने व उपलब्धियों से संबंधित फोटोग्राफ्स आदि लगाए जाने का निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि इस अवसर पर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं अंतर्गत सम्मानित भी किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने कहा कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस प्रभारी मंत्री जी द्वारा उद्घाटन किया जाएगा, और ये कार्यक्रम उत्सव के रूप में तीन दिनों तक मनाया जाएगा तथा तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिवस हेतु नोडल अधिकारी नामित किए जाएंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, उप कृषि निदेशक कृषि, सहित समस्त विभागों के अधिकारी, व खंड विकास अधिकारी सहित ईओ आदि उपस्थित रहे।