January 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिजली का तार गिरने से तीन बच्चे झुलसे, इलाज जारी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के मेंहदूपार गांव में रविवार पूर्वाह्न सड़क पर खेल रहे बच्चों के ऊपर बिजली का तार गिरने तीन बच्चे झुलस गए। तीनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेंहदावल पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के मेंहदूपार गांव में रविवार को गांव की सड़क पर बच्चे खेल रहे थे। ऊपर से बिजली का तार गुजरा था। जो ही अचानक टूटकर गिर गया। जिसके चपेट में आने से आयुष (10) पुत्र रजनीश राजभर, आरती (8) पुत्री राममिलन व अंशिका (8 माह) पुत्री सत्येंद्र कुमार झुलस गए।
परिजनों व स्थानीय लोगों ने किसी तरह से चच्चों को बिजली के तारों से मुक्त कराया। तार टूटने से बिजली कट गई। परिजन तीनों बच्चों को सीएचसी मेंहदावल ले गए। वहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिला अस्पताल में तीनों झुलसे बच्चों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वही बच्चों में अंशिका की हालत गंभीर बनी हुई है।