January 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जरूरतमंदों को कानूनी मदद के लिए ‘टेली लॉ’ योजना

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सरकार ने न्याय को आसान बनाने के लिए गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को नि:शुल्क कानूनी सलाह देने के लिए ‘टेली लॉ’ योजना शुरू की है। इस योजना में कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जरूरतमंदों को वकीलों द्वारा मुफ्त कानूनी दी जाती है।
इस योजना के बारे में बताते हुए एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी ने कहा कि ‘टेली ला’ नाम का एक पोर्टल है। जो सभी कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर होता है। यह पोर्टल प्रौद्योगिकी सक्षम प्लेटफार्मो की सहायता से लोगों को कानूनी सेवा प्रदान करता है। टेली ला के जरिए लोग वीडियो कान्फ्रेंसिंग से कामन सर्विस सेंटर पर वकीलों से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के लोगों को ऑर टी आई, जमीन विवाद, साइबर फ्रॉड या किसी भी प्रकार के कानूनी नोटिस की समस्या का समाधान घर बैठे मिल सकता है। वकील सीधे बेनिफिशियरी के मोबाइल पर कॉल कर सलाह देते हैं और बेनिफिशियरी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।