Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedबीएड की समकालीन भारतीय शिक्षा की परीक्षा तीन नकलची धराएं

बीएड की समकालीन भारतीय शिक्षा की परीक्षा तीन नकलची धराएं

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर द्वारा संचालित बीएड प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा के अंतर्गत “समकालीन भारतीय शिक्षा” विषय की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद सहित अन्य केंद्रों पर प्रात:कालीन पाली में सम्पन्न हुई।
परीक्षा की निगरानी केंद्र व्यवस्थापक डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी, डॉ. कौशलेंद्र मणि त्रिपाठी, डॉ. अमरनाथ पाण्डेय, रितेश त्रिपाठी तथा नागेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा एवं अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु आंतरिक सचल दल के सदस्यों श्रीकृष्ण पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, विश्वजीत दुबे, पूनम उपाध्याय तथा शालिनी मिश्रा द्वारा महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।
केंद्राध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुल 478 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 456 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया, जबकि 22 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान तीन परीक्षार्थियों को अनुचित साधन प्रयोग करते हुए पकड़ा गया, जिनमें एक छात्र के पास नेक बैंड (इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस) पाया गया, वहीं एक छात्र एवं एक छात्रा को नकल सामग्री के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया।
उक्त केंद्र पर कुल चार महाविद्यालयों के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा संचालन में आंतरिक सचल दल के अतिरिक्त विनोद कुमार मिश्रा, सुनीता गौतम, सीमा पाण्डेय, शाहिदा खातून, श्रेष्ठा श्रीवास्तव, ममता शुक्ला, माया, विशाल सिंह एवं अमन राय सहित अन्य शिक्षकगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments