Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorized"राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी: कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR,...

“राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी: कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR, सियासत में भूचाल”

पटना में FIR दर्ज, कांग्रेस बोली– गनतंत्र थोपने की कोशिश
यूथ कांग्रेस का सवाल– क्या यह धमकी सत्ता की मौन स्वीकृति से दी गई?
असितनाथ तिवारी का तंज– लोकतंत्र नहीं, गनतंत्र में यकीन रखते हैं भाजपा प्रवक्ता

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार की सियासत में बड़ा हंगामा मच गया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी देने का मामला अब FIR तक पहुँच गया है।जानकारी के मुताबिक, 27 सितंबर 2025 को केरल के एक न्यूज चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव ने कथित तौर पर राहुल गांधी की छाती में गोली मारने की धमकी दी थी। इसके खिलाफ बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस ने पटना के शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।

यूथ कांग्रेस के लीगल सेल अध्यक्ष नंद कुमार सागर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो यह माना जाएगा कि इस तरह की धमकियों को सरकार की चुप्पी और मौन समर्थन प्राप्त है।कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने आरोप लगाया कि धमकी शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर दी गई है और यह आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए एक “सोची-समझी साजिश” हो सकती है।वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने तीखा हमला करते हुए कहा,
“जिन्होंने इंदिरा गांधी को गोलियों से छलनी किया, राजीव गांधी को बम से उड़ाया, उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है? गोडसे के मानस पुत्र लोकतंत्र नहीं, बल्कि गनतंत्र में विश्वास रखते हैं। ये देश को बंदूक और तलवार से चलाना चाहते हैं।”

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ एक नेता पर नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक आवाज़ पर हमला है। पार्टी ने स्पष्ट किया कि यदि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो यह मान लिया जाएगा कि धमकी सत्ता के इशारे पर दी गई है।

ये भी पढ़ें –गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने निभाई परंपरा, नौ कन्याओं व बटुकों का पूजन कर कराया प्रसाद

ये भी पढ़ें –मेडिकल कॉलेज में रक्तदान महायज्ञ : डॉक्टरों-छात्रों ने बढ़ाया समाज का मान

ये भी पढ़ें –मनमोहक झांकी एवं भक्ति गीतों पर रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments