बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती को लेकर लिखीत परीक्षा में जिले में शनिवार से पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गई जहां 14 केन्द्रों पर शुरू हुई परीक्षा का जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के दृष्टिगत जनपद मे चल रही परीक्षा के परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और ड्यूटी पर लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा केन्द्र के केडीसी व महात्मा बुद्ध विद्या पीठ इण्टर कालेज सहित परीक्षा केन्द्रों का तथा कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा केन्द्र पर ड्यूटी पर लगे अधिकारी/ कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया की परीक्षा के लिए आने वाले परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग कर परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश दिया जाये परीक्षार्थी के पास किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु न हो उसका विशेष दिया जाये ताकि केन्द्रों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित हो सके, जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी भ्रमणशील रही।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि