मनकापुर,गोण्डा(राष्ट्र की परम्परा)। कम्पोजिट विद्यालय में अज्ञात चोर ने विद्यालय में हजारो के रुपये समान चुरा ले गये।घटना की सूचना प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैदवा में स्थित कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार सिंह पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि कम्पोजिट विद्यालय जैदवा में प्रातः रोज की तरह जब विद्यालय का मुख्य द्वार खोला गया तो अन्दर आने पर यह पाया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा चार कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखे सामान को चोरी कर लिया गया है। जिसमें दो बोरी चावल, कम्प्यूटर मानीटर, माइक, एम्प्लीफायर, किचन में रखे हुए थाली, गिलास, नाल्टी एवं जग, खेल सामान व कुछ अभिलेख भी गायब है। अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।वही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा कि मामला संज्ञान में है और हल्का दरोगा से जांच करायी जा रही है।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया