Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedचोरों ने दिया वारदात को अंजाम, कीमती सामान पर हाथ साफ

चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, कीमती सामान पर हाथ साफ

(राहुल कुमार की रिपोर्ट)

इटावा (राष्ट्र की परम्परा)। जसवंतनगर थाना क्षेत्र के गांव जैनपुर नागर में रविवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी और आभूषण चोरी कर लिए। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

पीड़ित रवि पुत्र जयपाल ने बताया कि घटना के समय उनके पिता घर के बाहर सो रहे थे और छोटे भाई की बहू कीर्ति कमरे में विश्राम कर रही थीं। सुबह करीब 7 बजे जब वह उठीं तो देखा कि कमरे का गेट खुला हुआ था और भीतर के बक्सों का सामान बिखरा पड़ा था।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/pakistani-armys-air-strike-in-khyber-pakhtunkhwa-kills-over-30-civilians/

रवि का कहना है कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे होंगे। घटना की जानकारी मिलते ही वह इटावा से घर पहुंचे और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।

रवि ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि अज्ञात चोर घर से लगभग 10 हजार रुपये नकद, दो सोने के मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी और दो जोड़ी चांदी की पायल ले गए।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/sp-workers-remembered-mohan-singh-on-his-12th-death-anniversary/

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले भी कई बार चोरी की घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस ज्यादातर मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाती।

इस संबंध में उप निरीक्षक उमेश पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और चोरों का जल्द ही पता लगाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments