लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आगामी 8 नवम्बर से 11 नवम्बर तक (चार दिन) जमीनों की रजिस्ट्री का कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। इस अवधि में स्टांप एवं पंजीकरण विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर कोई भी लेखपत्र पंजीकरण या आवेदन प्रक्रिया नहीं की जा सकेगी।
ये भी पढ़ें – दिल्ली में बड़े स्तर पर IAS और DANICS अफसरों के तबादले, 16 अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी — देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश की महानिरीक्षक निबंधन आईएएस नेहा शर्मा ने इस संबंध में सभी सहायक महानिरीक्षकों निबंधन को निर्देश जारी किए हैं। आदेश में बताया गया है कि विभाग के ऑनलाइन पोर्टल को NIC द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर से *नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर स्थानांतरित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें –माँ-ममता से देवता-मंत्र तक: बाल रूप में गणेश जी की उत्पत्ति
इस तकनीकी परिवर्तन के चलते 8 से 11 नवम्बर तक ऑनलाइन रजिस्ट्री का कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेगा। 12 नवम्बर से रजिस्ट्री का कार्य सामान्य रूप से प्रारंभ हो जाएगा।
