शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर आयकर एवं वाणिज्य कर विभाग की टीम आने की सूचना पर, कस्बे में बुधवार दोपहर को हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर ताले डाल दिए।कुछ ही देर में ही पूरे मार्केट में सन्नाटा पसर गया। लेकिन शाम तक कस्बे में टीम का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।कस्बे में सभी दुकानें बंद देख दूरदराज से खरीदारी करने आए लोग भी अचंभित रह गए।अधिकांश व्यापारी बगैर, जीएसटी पंजीकरण कराएं व्यापार कर रहे है।जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है।इसी को लेकर आयकर एवं वाणिज्य कर विभाग द्वारा जगह-जगह कस्बों में छापामारी कर, व्यापारियों द्वारा किए जा रहे लेनदेन की छानबीन की जा रही है।टीम आने की सूचना पर पंजीकृत व्यापारियों सहित अन्य छोटे-मोटे व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए।लेकिन शाम तक कोई टीम नहीं आई।
आयकर व वाणिज्य कर विभाग के आने की सूचना पर मचा हड़कम्प
RELATED ARTICLES