भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)
प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा प्रताप छापर के ग्राम जंजीरहा निवासी सुरेंद्र सिंह के कुल तीन पुत्रों में से बड़े पुत्र अशोक जो काफी मिलनसार एवं मेहनती युवक थे वह अपने रोजी रोटी कमाने के चक्कर में महज करीब दो माह पूर्व विदेश के लिए उज़्बेकिस्तान को गए थे।वहीं जब कमाने गए युवक की डेड बॉडी दिनांक 15/03/024 की भोर में गांव में पहुंची तो सारे गांव में हड़कंप मच गया यह हृदय विदारक घटना देख लोग सन् रह गए पूरे गांव में चीख पुकार मच गई।
वहीं आस पास व परिजनों एवं चाहने वालों में मचे चीख पुकार सुन काफी भीड़ एकत्र हो गई यह हृदय विदारक घटना देख सुन कर आस पड़ोस के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुटी रही।
बताते चलें कि युवक की उम्र महज करीब 30 वर्ष थी जिसकी शादी करीब 5 वर्ष पूर्व ही हुई थी। बताया जा रहा है की युवक की एक बेटी करीब तीन वर्ष की है जबकि घर में एक नया संतान आने ही वाला था की अचानक इस परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। अपने परिवार में कुल तीन भाइयों के बीच अशोक ही एक मात्र अकेला परिवार का कमाऊ बड़ा बेटा था वह अशोक ही था जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण हो पा रहा था। वहीं शुगर मिल में कहीं छोटी मोटी मजदूरी करने वाले पिता सुरेन्द्र सिंह अपने बेटा के इस दुखद मृत्यु की खबर पा कर बदहवास हैं तो मौके पर मौजूद मां एवं पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है। परिवार के लोग इस असामयिक एवं दुखद अनहोनी से सद्दमे में हैं। वहीं ग्राम के लोगों द्वारा गांव एवं प्रधान के प्रतिनिधि के सहयोग से अन्तिम संस्कार हेतु शव को चनुकी घाट पर ले कर जाए जाने की बात सामने आइ है। लोगों का यह भी कहना है कि इस दुखद घटना में मृतक के परिवार के एक मात्र कमाऊ मुखिया के रूप मृत युवक के परिवार को प्रशासन द्वारा अति शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त