April 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गाँव में कंकाल मिलने से हड़कंप

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l थाना क्षेत्र ग्राम पाठक खुदिया के खेत मे कंकाल मिलने से ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दिन के लगभग 2 बजे ग्राम पाठक खुदिया के कटे हुए गेंहू के खेत मे डण्ठल बीन रही महिला ने एक नर कंकाल देखा और कंकाल के पास ही लड़की के कपड़े देख शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर सुनकर स्थानीय लोगों पास जाकर नर कंकाल को देख 112 नम्बर को फोन पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची 112 नम्बर की पुलिस ने पूरे एरिया का वैरिकेटिंग कर आला अधिकारियों की इसकी सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पहुँची बरहज पुलिस ने जॉच शुरू कर दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना था कि डेढ़ माह पहले पाठक खुदिया गाँव से एक बच्ची जो बोल नही सकती थी गुम हो गई थी , परिजनों ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। परिजनों ने कंकाल के पास कपड़े मिलने से बच्ची की पहचान अपनी बच्ची के रूप की है। जबकिं थाना इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह बरहज ने बताया कि जांच कराई जा रही हैं , रिपोर्ट आने पर इसका खुलासा किया जाएगा।