Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनगर में कोरोना पॉजेटिव मिलने से मचा हड़कम्प

नगर में कोरोना पॉजेटिव मिलने से मचा हड़कम्प

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)17 जनवरी..
नगर पालिका परिषद् गौरा बरहज में सोमवार को कोरोना संक्रमित के मिलने से नगर में हड़कम्प मच गया, प्रशासन हरकत में आई, पटेल नगर पश्चिमी वार्ड संख्या 15 निवासी कलावती वर्मा का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका कर्मचारी शम्भू दयाल भारती ने कोरोना की रोकथाम के लिए नये रोस्टर के अनुसार वार्ड संख्या 15 को सेनेटाइज कर नगर के मेन रोड, आश्रम गेट से सरयू नदी घाट तक और पैना रोड ब्लाक से रुद्रपुर रोड सूरदास कुटी तक सड़क के दोनों किनारों पर बने सभी मकानों दुकानों मेडिकल स्टोरो बैंकों, थाना आदि को सेनेटाइज कराया।जबकि प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के नियमो का पालन कराने हेतु कमर कसा।

संवादाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments