Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखेत में शव मिलने से हड़कंप

खेत में शव मिलने से हड़कंप

गला घोंट कर हत्या की आशंका

बलिया (राष्ट्र की परम्परा) नगरा थाना क्षेत्र के डिहवा गॉव में रामलीला देखने गए 17 वर्षीय युवक का शुक्रवार की सुबह धान खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की गला घोंट कर हत्या की आशंका जताई जा रही है । सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच जांच में जुटी ।

थाना क्षेत्र के डिहवा गांव निवासी 17 वर्षीय शिवम यादव गुरुवार की रात में खाना खाने के बाद गॉव में हो रही रामलीला देखने की बात अपने माँ से कह कर गया था । अगले दिन सुबह शिवम का शव धान के खेत में मिला । सुबह शौच करने गए लोगो ने खेत मे पड़े अज्ञात शव देखने के बाद शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। खबर फैलते ही वहां भारी भीड़ इक्कट्ठी हो गयी। फिर लोगों ने उसकी पहचान शिवम के रुप मे की। परिजनों ने बताया कि वह कल रात को भोजन करने के बाद रामलीला देखने गया था लेकिन रात को वापस नहीं लौटा।शिवम तीन भाइयों में सबसे छोटा है।इसके पिता शैलेंद्र यादव बाहर प्राइवेट नोकरी करते हैं , शिवम के दोनो बड़े भाई पिता के साथ रहते हैं ।घर पर मां के साथ शिवम रहता था । मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे के लेकर थाने पहुच कर पीएम की कार्यवाही में जुट गई था घटना की तपशीष में भी जुट गई!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments