July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विंध्यवासिनी पार्क के पास अजगर दिखने से मचा हड़कंप, वन विभाग अलर्ट

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के समीप स्थित विंध्यवासिनी पार्क क्षेत्र में मंगलवार को एक विशाल अजगर दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीर देवेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि सुबह टहलते समय उन्होंने झाड़ियों के पास अजगर को देखा, जिसके बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई।

अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे वह सहमा हुआ नजर आ रहा है और धीरे-धीरे सरकते हुए इधर-उधर जाने की कोशिश कर रहा है। स्थिति को देखते हुए लोगों में डर का माहौल है, वहीं कुछ लोग अजगर को मोबाइल कैमरे में कैद करने में जुटे हैं।

सूचना मिलते ही वन विभाग को मौके पर बुलाया गया है। वन विभाग की टीम अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आसपास के क्षेत्रों की गहन तलाशी कराई जाए, ताकि ऐसे वन्य जीव दोबारा आबादी वाले इलाके में न पहुंचे।