December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पिपरा राम चन्दर समय माता मंदिर के निकट गौ मांस के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप

श्रीदत्तगंज/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)1। कोतवाली उतरौला क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा राम चन्दर में स्थित मल्लही समय माता मंदिर जाने वाले मार्ग पर गौवंश का अवशेष मिलने से छेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर कोतवाली उतरौला प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। ग्रामीणों को घटना की जानकारी होने पर आस पास क्षेत्रों के लोग भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुँच गए ।मंदिर के निकट गौ मांस के अवशेष मिलने से छेत्र के लोगो मे काफी आक्रोश है ।ग्रामीणों ने गौ हत्या की आशंका जताई है ग्रामीणों ने कोतवाली उतरौला प्रार्थना देकर कार्यवाही की मांग की है ।ग्रामीण दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर थाने पर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है पिपरा राम चन्दर निवासी दिलीप कुमार पांडेय सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रभारी निरीक्षक सजंय दुबे ने बताया कि तहरीर मिली है गौ हत्या अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है पुलिस छान बीन कर रही है जल्द ही हत्यारो को गिरफ्तार किया जाएगा।

  1. ↩︎