बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सोमवार की रात को मदरसा मेराजुल उलूम अंजुमन बरहज में जश्ने गौसुलवरा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मुफ्ती सैयद हासिम रजा कादरी ने मदरसे के 11 बच्चों को कुरान पाक शुरू कराई, जिसे लेकर कार्यक्रम में मौजूद लोग काफी उत्साहित नजर आए। मदरसे के जिम्मेदारानों ने अगले वर्ष के कार्यक्रम में कम से कम पांच बच्चों को हाफिज बनाने का लक्ष्य रखा। इस दौरान मुफ्ती सैयद हाशिम रजा कादरी ने गौस पाक के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों से इस पर अमल करने की भी बात कही। इस दौरान मुख्य रूप से- कारी सद्दाम साहब, मौलाना सिराज अहमद, मौलाना अफजल साहब, मौलाना कमरुद्दीन अली, मौलाना आबिद राजा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल खालिक, सदर अब्दुल जब्बार राइन,हसनैन अंसारी, विकास विश्वकर्मा, श्री प्रकाश पाल, फुरकान अली, जावेद अख्तर, चांद मोहम्मद, शराफत अली अशरफी, मोनू अंसारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हाफिज इरशाद साहब ने किया।
More Stories
फंदे से लटक कर युवक ने दी जान
पुलिस मुठभेड़ में लूट में वांछित एक शातिर गैंगेस्टर घायल
तेज रफ्तार वाहन का ठोकर लगने से बाइक सवार महिला की गिरकर हुई मौत