Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedपैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच...

पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जनपद के भागलपुर क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त तनाव उत्पन्न हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से मारपीट, गाली-गलौज और हवाई फायरिंग तक की नौबत आ गई। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भागलपुर निवासी दो पट्टीदारों के बीच भागलपुर चौराहे के किनारे स्थित लगभग दो बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के निपटारे के लिए रविवार को राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि की पैमाइश शुरू की।

जैसे ही पैमाइश की प्रक्रिया आगे बढ़ी, दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और बात गाली-गलौज से शुरू होकर देखते ही देखते मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग भी की, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों में दहशत घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि विवाद काफी समय से चल रहा था, लेकिन प्रशासन की ओर से समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे मामला हिंसक हो गया।

पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना की जांच की जा रही है। फायरिंग की पुष्टि और दोषियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments