July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चार मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप, कई लोग मलबे में दबे, राहत कार्य जारी

नई दिल्ली,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया जब एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। यह इमारत ग्राउंड प्लस थ्री थी और अचानक हुए इस हादसे ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी।

अग्निशमन विभाग के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर 7 फायर टेंडर भेजे गए। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। 3 से 4 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, जबकि अभी भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमारत के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और धूल का गुबार पूरे क्षेत्र में फैल गया। आसपास के स्थानीय निवासी तुरंत बचाव में जुट गए और मलबा हटाने में प्रशासन की मदद करने लगे।

वीडियो भी सामने आया है, जिसे समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। वीडियो में मलबे का ढेर और राहत कार्य में लगे लोग स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं।

प्रशासन की ओर से अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इमारत जर्जर हालत में थी या निर्माण में कोई खामी थी। स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं और स्थिति की समीक्षा कर रही हैं।

इस हादसे ने फिर से राजधानी दिल्ली में जर्जर इमारतों की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे की जांच के आदेश दिए जाने की संभावना है।

फिलहाल राहत कार्य जारी है और प्राथमिकता मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की है।