अलखनाथ घाट पर दर्दनाक घटना, स्थानीय लोगों की तत्परता से बची एक जान

पटना(राष्ट्र की परम्परा। डेस्क)। पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अलखनाथ घाट पर रविवार उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक बुजुर्ग दंपती ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से घाट पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए और चारों ओर चीख-पुकार मच गई।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दंपती घाट पर कुछ देर बैठने के बाद अचानक नदी में कूद गया। स्थानीय लोग तत्काल हरकत में आए और बिना समय गंवाए नदी में कूदकर बुजुर्ग पुरुष को किसी तरह बाहर निकाल लाए। हालांकि, महिला तेज धार में बह गई और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और गंगा नदी में लापता महिला की तलाश शुरू की। समाचार लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दंपती की उम्र लगभग 60-65 वर्ष रही होगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वे कुछ देर घाट पर गुमसुम बैठे रहे और फिर अचानक यह कदम उठा लिया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे उनके इस कदम के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
प्रशासन ने शुरू की जांच
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और बुजुर्ग व्यक्ति से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं, महिला की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की सहायता भी लिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने की अपील
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने घाटों पर निगरानी बढ़ाने और मानसिक रूप से परेशान व्यक्तियों के लिए परामर्श सेवा को सक्रिय करने की बात कही है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश