
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) पिछले एक माह से हिल बहादुर कामी उम्र ( ४५) नेपाली युवक शिवाजी पार्क के सिद्धिविनायक एपार्टमेंट से लापता है। उसकी ऊंचाई पांच फीट और रंग सांवला है। सर पर काली टोपी पहने हुए है। 6दिसंबर 2023 को अचानक लापता हो गया।8 दिसंबर को उसके लापता होने की शिकायत क्रमांक ४५/२३माहिम पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। यदि किसी को भी इस नेपाली युवक के बारे में पता चले तो मोबाईल क्रमांक 9136792474 के साथ माहिम पुलिस थाने को भी अवगत कराएं ।
More Stories
वेद ही संपूर्ण विज्ञान: प्रो. हरि नारायण तिवारी
हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का प्रशिक्षण व टीकाकरण 20 अप्रैल को
फरियादियों की समस्या का किया जाए समयबद्ध निस्तारण-डीडीओ