नल क़ुप विभाग मे भ्रष्टाचार चरम पर दो साल से बरहज – लवरछी ट्यूबवेल ख़राब
भाजपा कर रही किसानो के साथ सौतेला व्यवहार – विजय रावत
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व मे दो साल से बन्द टयूबेल बनाने की माँग व सिंचाई विभाग मे व्यापक भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ किसानो के साथ किया प्रदर्शन। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा सिंचाई व नलकूप विभाग मे भ्रष्टाचार चरम पर है किसान जहाँ खेतों मे सिंचाई करने के लिए परेशान है,वही यह दोनों विभाग लुट खसोट मे लगा हुआ है। एक तरफ़ जहाँ सिंचाई के लिए नहरों मे पानी नही है वही टयुबेल दो साल से ख़राब और नालियाँ टुटी पड़ी हुई है और विभाग नहर सफ़ाई और नाली मरम्मत के नाम पर लुट मचा रहा है और किसान मजबुर होकर पम्पिग सेट से पानी चलाने पर मजबूर है। यह सरकार सिर्फ़ किसानो को धोखा दे रही है अगर जल्द ही पूरे जनपद के टयुबेलो को ठीक कर नाली मरम्मत नही की गई तो, समाजवादी पार्टी किसानो की लड़ाई लड़ने का काम करेगी। इस दौरान मुख्य रूप से अजित प्रसाद, विपिन सिह, राहुल यादव, पतरू कुमार, सचितानन्द मुखिया, अनिल पान्डेय, अमरजीत यादव, कपिलदेव यादव, सुरेश राजभर इत्यादि लोग उपस्थित थे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज