November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हर घर तिरंगा-हर क्षेत्र तिरंगा’’ अभियान को लेकर भाजपाईयो में भारी उत्साह

सांसद प्रतिनिधि ने चौक-चौराहो पर बांटा तिरंगा

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)lअमृत महोत्सव के अंतर्गत‘‘हर घर तिरंगा-हर क्षेत्र तिरंगा’’अभियान को साकार करने के लिए सांसद अक्षयवर लाल गोंड के सुपुत्र व सांसद प्रतिनिधि डॉ0 आनन्द कुमार गोंड विगत 7 अगस्त से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 56,लोकसभा बहराइच के अंतर्गत गांवों,मजरो, चौराहा,बाजार व घर-घर जाकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण करने का कार्य कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर बहराइच के सांसद अक्षयवर लाल गोंड के सुपुत्र व सांसद प्रतिनिधि डॉ0आनन्द कुमार गोंड,मानवेंद्र प्रताप सिंह,कल्याण सिंह,सुभाष सिंह,पवन जायसवाल,अखिलेश यादव,आनंद कश्यप,सुरेश गुप्ता,राम उदार मिश्रा,बबलू सिंह,चंद्रभूषण सिंह, अमरेंद्र मिश्रा,गणेश प्रसाद मिश्रा, विश्राम कनौजिया,रामरूप कोरी, मनीष देव तिवारी,सतीश सिंह, विवेक सिंह,ऋषभ तिवारी,बबलू ठेकेदार,जोहर लाल दीवार, अभिमन्यु चौहान,मन्नू सिंह,शलभ सिंह,जयप्रकाश अग्रहरि,मनोज अग्रवाल,मनीष सिंह,सुदामा मिश्रा सहित सैकड़ो कार्यकर्ताके साथ 56,लोकसभा बहराइच के अंतर्गत आने वाले डीहा, धरसावा,मसढी,खुटेहना,तिकोरा मोड,केशवा बाजार,बेडनापुर बाजार,बलुआपुर चौराहा,राजी चौराहा,नवतला बाजार,गंभीरवा बाजार,समसा तरहर,शंकरपुर चौराहा,रिसिया मोड,इमामगंज चौराहा,रुपईडीहा,बाबागंज,खैरा बाजार,कोदहई चौराहा,भगवानपुर चौकी,मटिहा मोड़,रायबोझा, नैनिहा,परवानी गौढी,उर्रा बाजार आदि गांवों,मजरो,चौराहा व पार्टी कार्यकर्ताओं के आवास जाकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण करने का कार्य कर रहे है।