रिजर्वेशन,जनरल टिकट, दलालों द्वारा संचालित
लार /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
लार रोड़ रेलवे स्टेशन से वाराणसी भटनी के रास्ते देश के कई हिस्सों में लोगो का आना जाना रहता हैं। यात्रियों की माने तो लार रोड़ स्टेशन टिकट के लिए रोज सैकड़ों यात्रियों को दलालों से टिकट बुक करना पड़ता हैं। जिससे दलालों की बल्ले बल्ले रहती है।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि वाराणसी रेलखण्ड में लार रोड स्टेशन से हररोज हजारों यात्री मुंबई, गुजरात, दिल्ली, कोलकाता इत्यादि स्थानों कि यात्रा करते हैं, जिससे रेल विभाग को लाखो रुपए का आय होता है l इस स्टेशन पर दलालों का वर्चस्व इतना है कि यदि आप टिकट खिड़की से रिजर्वेशन टिकट लेने जायेंगे तो नार्मल टिकट भी नहीं मिल पायेगा। क्योंकि जब यात्रियों को टिकट नहीं मिलेगा तो परेशान होकर यात्री दलालों से टिकट लेंने पर मजबूर हो जाते है, जिसके कारण उनकी जेब गर्म करनी पड़ती हैं तब शायद टिकट मिल जाय । यदि आपने भूल कर खिड़की से टिकट लेने की कोशिश की तो खिड़की पर पहले से मौजूद दलाल टिकट लेने नहीं देंगे। आपके साथ वे मार – पीट पर उतारू हो जायेंगे l साधारण व्यक्ति दूसरे स्थान से टिकट लेना चाहते हैं। लोग यहां जाने से भी कतराते हैँ दलालों के खिलाफ कार्यवाही होती है, परन्तु जैसे ही टिकट दलाल पुलिस के चंगुल से छूट कर आता है। वह पुन: वहीं कार्य फिर से शुरू कर देता है l इसीलिए लोग दबी जुबान रेलवे कर्मचारियों के मिलीभगत का भी आरोप लगा रहें हैँ l इस सम्बन्ध में जब लार रोड स्टेशन अधीक्षक अमरनाथ तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यात्रियों के सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाता है, समय -समय पर पुलिस के द्वारा अराजक तत्वों पर कार्यवाही भी की जाती है l
More Stories
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
असलहे के बल पर 42 हजार रुपया, मोबाइल व लैपटाप लूटकर