
सलेमपुर ,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोतवाली सलेमपुर अंतर्गत देवरिया उर्फ शामपुर से बीते दो दिन पहले अचानक रात मे गायब हुई लड़की को सलेमपुर प्रभारी निरीक्षक के अथक प्रयासों से ढूढा जा सका हालाकि सोशल मीडिया के सहारे से भी काफी मदद मिली। बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लड़की की सूचना पीपी गंज लोकेशन की दी गई जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने पीपी गंज एसो से बात कर वहा तलाश तेज कर दी।पीपी गंज से मिली सूचना के मुताबिक लड़की गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची जिसके बाद वो ट्रेन से दिल्ली रवाना हो गई है। परिजनों को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद परिजनों के रिश्तेदार ने दिल्ली आरपीएफ की मदद से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। इस पूरे प्रकरण मे सलेमपुर पुलिस ,कुछ समाजसेवी लोग की तथा लड़की के परिजन के सहयोग से मात्र चौबीस घंटे के भीतर लड़की बरामद की जा सकी।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान