बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नानपारा नगर के मोहल्ला तोपखाना में सफीर नानपारवी के मकान पर अंजुमन गुलज़ार-ए-अदब की तरही नशिस्त का आयोजन किया गया ,मिसरा था- तू मुझसे ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आजा सदारत सहाफ़ी व शायर शकील अंसारी “मकी नानपारवी” ने की। मेहमान खुसूसी शायर व अदीब शारिक रब्बानी रहे। निज़ामत शायर व साहित्यकार रोशन ज़मीर ने की।इस मौके पर शायर एवं साहित्यकार रोशन जमीर ने कहा उससे कलीम हाल पे फिर जाकर बात कर- फिर उसका हुक्म क्या है सुनाने के लिए आजा मशहूर शायर शरीक रब्बानी ने कहा प्यार के दो बोल भी मुझको सुना दोगे अगर – तेरे कदमों पर सारिक मैं फ़िदा हो जाऊंगा।शकील अंसारी मकी नानपारवी ने कहा साज़िश से खिजाओं की जो सूख चुके हैं- फिर बाग ए मुहब्बत वो लगाने के लिए आजा कैफ़ नानपारवी ने कहा उलझे रहेंगे गैसूए पूरनम से कब तलक- बिगड़ी मेरी तकदीर बनाने के लिए आ। अयूब अंसारी ने कहा फिर साहिबे ईमान पर ग़ालिब है वो बातिल – मोहमूद कहां है तू बचाने के लिए आजा ।सफ़ीर नानपारवी ने कहा टूटे कहीं ना आरजू दिल की मेरे सफ़ीर- सोया हुआ जमीर जगाने के लिए आजा शम्स नानपारवी ने कहा कोई तो मेरे यार से जाकर यही कह दे- तू मुझसे खफा है तो जमाने के लिए आजा । मोहम्मद आसिफ खान ने कहा आग नफरत की दिलों से बुझाने के लिए आ -एक बार दिल को दिल से मिलाने के लिये आजा नवाज बहराइची ने कहा तुझको नहीं है प्यार की तौफीक ना सही- नफरत के तीर मुझ पर चलने के लिये आजा।
नशिस्त में शोरा के अलावा लल्लन अंसारी, हलीम अन्सारी, अबरार, चन्द्रभाल और छोटकऊ मंसूरी आदि ने शिरकत की।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि