बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सिद्धनाथ बाबा कांवड़िया संघ की एक आवश्यक बैठक उपाध्यक्ष अक्क्षांश गुप्ता के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में संघ को नई ऊर्जा व नई दिशा प्रदान करने हेतु अमन रस्तोगी ‘सानू’ को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों व आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, साथ ही संघ के निवर्तमान अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता द्वारा नये अध्यक्ष के चयन का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अमन रस्तोगी ‘सानू’ को अध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अगली बैठक शीघ्र आहूत कर अन्य पदाधिकारियों के चयन की बात कही। बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि कांवड़िया संघ द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाले कांवर यात्रा के साथ ही समाज सेवा व धार्मिक कार्यो में संघ की सहभागिता बढ़ाई जाये, जिससे संघ के प्रति लोगों का और अधिक जुड़ाव हो एवं लोग समाजसेवा के प्रति जागरूक हो। बैठक मे श्री सिद्धनाथ बाबा कांवड़िया संघ के निवर्तमान अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, संयोजक रवि प्रकाश गुप्ता, सह-कोषाध्यक्ष संदीप गांधी, महामंत्री नीरज गुप्ता, उपाध्यक्ष अक्क्षांश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, श्रेजन गुप्ता, सुमित चौधरी, सुधांशु गुप्ता, आयुष सिंह, अभिषेक सोनी, सुमित, उत्कर्ष, रवि कश्यप, सुनील गुप्ता, शुभम श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
रामलीला समिति के तत्वावधान में भरत मिलाप का निकाला गया भव्य शोभायात्रा
चाइनीज लहसुन पर प्रतिबंध के बाद भी विक्रय किए जाने पर होगी कार्रवाई
रोजगार मेले का होगा आयोजन