
जुर्माना वसूलने की हुयी कार्यवाही
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) अब्दुल्लागंज रेंज निम्नहारा कम्पांट संख्या 10 में 27-28 अक्टूबर की मध्य रात्रि में चोरी से काट रहे बेशकीमती साखू पेड़ की सूचना खास मुखबिर द्वारा मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी हेमंत मणि त्रिपाठी वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे और लकडकट्टे चोर वनकर्मियों को देख भागने लगे। वनकर्मियों की सतर्कता व घेराबंदी से उन्हें धर दबोचा गया। पकड़े गये लकड़कट्टो की पहचान अकील पुत्र अब्दुल हादिल, सहाबुद्दीन पुत्र आरिफ़, नौशाद पुत्र निसार निवासीगण ग्राम बाबागाँव दाo मिर्जापुर तिलक थाना नवाबगंज जनपद बहराइच के रूप में की गयी। उक्त सम्बन्ध में वनकर्मियों ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार प्रतिकर वसूल कर हिदायत के साथ छोड़ दिया गया है। आगे से पेड़ कटने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस कार्यवाही में मनोज सिंह , देव वर्मा , सुरेश कुमार राम विनोद यादव , रमेश खन्ना , बृजेश सिहं सामिल रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस