बलिया(राष्ट्र की परम्परा) जनपद बलिया के विकास खण्ड नवानगर अंतर्गत ग्राम पंचायत कठघरा जमीन स्थित पंचायत भवन में बीती गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पंचायत सहायक कक्ष का ताला तोड़कर अंदर रखे इनवर्टर, बैट्री, कंप्यूटर सिस्टम, दो सीसीटीवी कैमरे, वाई-फाई सिस्टम और नेट कनेक्टर सहित कई कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
इस घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह उस समय हुई जब सफाईकर्मी सुनील कुमार रोजाना की तरह पंचायत भवन का दरवाजा खोलने पहुंचे। ताले टूटे हुए देखकर वह हतप्रभ रह गए। उन्होंने तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमकुमार भारती, ग्राम सचिव उमेश चंद्र वर्मा, पंचायत सहायक कुमारी निशा सहित ग्राम सभा के अन्य सम्मानित व्यक्तियों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही तत्काल यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। उनके समक्ष ही पंचायत भवन का दरवाजा खोला गया। जांच में पाया गया कि मुख्य गेट और पंचायत सहायक कक्ष का ताला टूटा हुआ था, जबकि भीतर के दो अन्य कमरे भी खुले मिले।
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई चोरी, CCTV रिकॉर्ड भी गायब
चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। विशेष बात यह रही कि चोरों ने न सिर्फ सीसीटीवी कैमरे चुरा लिए, बल्कि उनके रिकॉर्डिंग सिस्टम को भी उठा ले गए, जिससे यह संदेह गहराता है कि चोरी योजनाबद्ध और अंदरूनी जानकारी रखने वालों द्वारा की गई है।
अभी तक नहीं दर्ज हुई एफआईआर, कार्रवाई की मांग
घटना को लेकर पंचायत अधिकारियों और ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है। अब तक एफआईआर दर्ज नहीं होने से भी लोगों में असंतोष है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मामले की जांच कर चोरों की गिरफ्तारी की जाए और पंचायत भवन की सुरक्षा के लिए प्रभावी उपाय किए जाएं।
प्राथमिक जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। मौके से कुछ चिह्न और सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है। थानाध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
More Stories
पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव: मिनी मार्ट संचालक की गोली मारकर हत्या
थाना सुरौली का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश