Thursday, December 25, 2025
Homeआजमगढ़शीशे के बोतल से सर पर मारकर,युवक को किया घायल

शीशे के बोतल से सर पर मारकर,युवक को किया घायल

घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

आजमगढ (राष्ट्र की परम्परा) गंभीरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को इनावभार में सैदमुईया इनावभार गांव, निवासी सहवाग यादव पुत्र स्वर्गीय संतराज ने गोठाव गांव निवासी बलिराम पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर को, शॉश के शीशे के बोतल से मारकर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गोठाव गांव निवासी बलिराम पुत्र स्व लाल बहादुर शुक्रवार को गंभीरपुर स्थित एक विद्यालय से अपनी भतीजी को इंटर की परीक्षा दिलवा कर अपने घर वापस जा रहा था, इनावभार में अपनी भतीजी के साथ एक चाऊमीन की दुकान पर वह नाश्ता कर रहा था, कि सैदमुईया गांव निवासी सहवाग यादव पुत्र स्वर्गीय संतराज अपने अन्य साथी के साथ जातिसूचक शब्दों की गाली देते हुए, बलिराम के ऊपर शाश की बोतल से सर में मारकर फरार हो गया। सर में चोट लगने की वजह से बलिराम घायल हो गया। शनिवार को बलिराम की तहरीर पर गंभीरपुर पुलिस ने एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments