July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नवानगर में मंगलवार की देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने अपने टीयूबेल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार नवानगर गांव निवासी पियूष राय उम्र 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सच्चिदानंद राय अपने घर से यह कह कर निकला कि में अपने ट्यूबवेल पर जा रहा हूं घूमने के लिए जब देर रात तक नहीं आया तो घर के लोग यह सोच की टेबल पर सो गया होगा लेकिन बुधवार को 10:00 बजे तक घर पर नहीं पहुंचा तो घर के लोग काफी परेशान हो गए और उसको ढूंढने के लिए निकल पड़े और उसकी मोबाइल की घंटी बज रही थी जब घर के लोग ट्यूबवेल पर पहुंचे तो देखकर आवक रह गए वह ट्यूबवेल पर जो तीन सीट डाला गया था उसके ऊपर गमछा का फांसी का फंदा लगा लिया था घर वाले ने पुलिस को सूचना दिया थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर विकास चंद पांडे मौके पर पहुंचे और 100 को फांसी के फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घर वालों के अनुसार यह घर पर कभी नहीं रहता था इसकी पत्नी और एक बच्चे और मन है पिता की पहले ही मौत हो चुकी है थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर विकास चंद पांडे ने बताया कि फांसी लगाने का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा और विधि संवत कार्रवाई की जाएगी ।