
संगम के श्रद्धालुओं को मिला आतिथ्य
मांडा (राष्ट्र की परम्परा)। बभनी हेठार में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित युवा महाभंडारे में संगम के श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन, फलहार और जलपान कराया गया। इस आयोजन में कई लोगों ने भाग लिया, जिनमें नीरज मिश्रा, डॉक्टर यादव, राजेश शर्मा, विकास यादव, दीपक मिश्रा, विवेक दुबे, सुब्बा लाल दुबे, रितेश यादव, बाबा, कल्लू भारती, रोहित दुबे, पंकज तिवारी, धीरज मिश्रा, सुरेश पाल, अंशु दुबे, अजय सोनकर, नागेंद्र शर्मा, राजा यादव, प्रवीण यादव, भोके यादव और संदीप दूबे रिगत , रुपेश पाल शामिल थे।
आयोजन के पीछे की प्रेरणा नीरज द्विवेदी ने बताया कि हम सभी का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सेवा करना और उन्हें आतिथ्य प्रदान करना है। यह भंडारा मेरे युवा साथियों के द्वारा मिलकर किया गया है। महाभंडारे में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि यह एक अनोखी पहल है जो हमें एकता और सेवा की भावना को बढ़ावा देती है।
More Stories
देवरिया पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 648 लोगों व 372 वाहनों की हुई जांच
शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली
बीएड परीक्षा में चार परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए, रस्टिकेट