July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी

मैनपुरी (राष्ट्र की परम्परा)।
बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम सकत में शनिवार की सुबह एक युवक द्वारा फंदे से लटककर आत्महत्या करने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। मृत युवक की पहचान 24 वर्षीय अजय कुमार पुत्र रामनिवास के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि गांव में मातम का माहौल है।

परिजनों के अनुसार, अजय शनिवार सुबह अपने कमरे में अकेला था। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा, तो वह फंदे से लटका मिला। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को दी गई सूचना पर थाना बेवर की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।

लगातार आत्महत्याओं से गांव में दहशत

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बीते पांच वर्षों में इसी परिवार के सात सदस्यों ने आत्महत्या की है। पड़ोसियों के अनुसार, इससे पहले अजय की मां, चाचा, बहन और दो चचेरे भाइयों सहित कुल 6 सदस्य आत्महत्या कर चुके हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं — कोई इसे पारिवारिक तनाव का नतीजा बता रहा है तो कोई इसे किसी मनोवैज्ञानिक समस्या या अज्ञात कारणों से जोड़कर देख रहा है।

जांच के आदेश

थाना प्रभारी बेवर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। परिवार के पुराने घटनाक्रमों को भी खंगाला जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।

गांव में भय और रहस्य का माहौल

लगातार आत्महत्याओं की यह श्रृंखला न सिर्फ परिजनों बल्कि पूरे गांव के लिए रहस्य और चिंता का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस परिवार की विशेष मनोवैज्ञानिक जांच और सामाजिक कारणों की पड़ताल की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।