July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युवती ने फांसी लगाकर दी जान

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बरहज थाना क्षेत्र ग्राम बड़का गांव निवासी सर्वजीत यादव की पुत्री चुलबुल 19 वर्ष का शव कमरे के अंदर छत की कुंडी में दुपट्टे के सहारे लटका मिला । परिजन इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए देवरिया भेज दिया ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह दिन में करीब 10 बजे के लगभग चुलबुल 20 वर्ष ने किसी कारण से बस अपने ही घर के एक कमरे में पंखे की कुंडी से दुप्पटे के सहारे फाँसी लगा ली । परिजन उसे अस्पताल ले गये । जहाँ डाक्ट्रर ने मृत घोषित कर दिया । सूचना पाकर अस्पताल पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया । पंचनामा की कार्यवाही के वाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया ।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया हैं पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।